भोरे: कोरेया दीक्षित वार्ड 12 में नल से जल नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान, समस्या का समाधान नहीं #jansamasya
भोरे प्रखंड क्षेत्र के जगतौली पंचायत अंतर्गत कोरेया दीक्षित गांव के वार्ड 12 में सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल पांच वर्ष पूर्व तो लग गया, लेकिन ग्रामीणों को आज तक सही ढंग से नल का जल नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। इस समस्या से ग्रामीण काफी परेशान है।