भंडरिया: भंडरिया में छठ पर आठ सदस्यीय परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, पंडित विपिन मिश्रा ने कराई वापसी
भंडरिया प्रखंड के ग्राम फटु टाड में छठ महापर्व के शुभ अवसर पर गजेंद्र मुंडा और उनके परिवार के आठ सदस्यों ने पुनः सनातन धर्म अपनाया। इस अवसर पर पंडित विपिन मिश्रा ने सतनारायण भगवान की कथा सुनाकर परिवार का विधिवत धर्म पुनःस्थापन कराया।जानकारी के अनुसार, गजेंद्र मुंडा के पिता स्वर्गीय बटेश्वर मुंडा के पहले ईसाई धर्म अपनाने के बाद परिवार में लगातार स्वास्थ्य