रविवार की शाम 5 बजे महिला थाना शामली पुलिस ने बताया कि थाना शामली कोतवाली के रास्ते पर आने—जाने वाली लड़कियों के प्रति अभद्र इशारे करने और फब्तियां कसने के आरोप में शहर के मोहल्ला विवेक विहार निवासी अजय वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध महिला थाने पर केस दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।