घर के सामने बने पानी भरे गड्ढे में डूबा मासूम, 5 वर्षीय रितेश की दर्दनाक मौत हरपुर थाना क्षेत्र के चंदुकी गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे में पांच वर्षीय बालक रितेश की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक रितेश चंदुकी गांव निवासी नीतीश यादव का पुत्र था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के सामने चापानल के लिए बनाया गया पन-सोखा पानी से भरा हु