पलारी: पलारी क्षेत्र सहित पूरे गाँव में पारंपरिक सुआ नृत्य का भव्य आयोजन शुरू, परंपरा से चली आ रही सुआ नृत्य
खबर आज 16 अक्टूबर शाम 4 बजे पलारी सहित क्षेत्र के गांवो में परंपरा और लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र सहित गावो में सुआ नृत्य का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर समूह में सुआ गीत गाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। ढोलक और मंजीरे की ताल पर सुआ गीतों की गूंज से पूरा वातावरण आनंदमय भी हो उठा।