ईसागढ़: कदवाया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया
कदवाया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को शाम सात बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने मात्र कुछ ही दिनों में अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया। 5 सितंबर को नाबालिग बालिका के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी ।