श्योपुर: मानपुर: सीप नदी रपटे का मरम्मत कार्य शुरू, 20 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगी राहत
श्योपुर। जिले के अट्ठाइसा क्षेत्र मुख्यालय मानपुर को दो दर्जन गांवो से जोड़ने वाले सीप नदी पर बने क्षतिग्रस्त रपटे की मरम्मत का कार्य बुधवार दोपहर 02 बजे शुरू हो गया, जेसीबी के माध्यम से शुरू हुआ कार्य क्षतिग्रस्त रपटे पर तेजी से कार्य शुरू हो गया है जिसके बाद उम्मीद जगी है कि बीते 3 माह से बंद मानपुर सहित 20 गांवों का आवागमन जल्द सुगम हो जायेगा।