रफीगंज के केराप पुल के पास कुत्ता को बचाने की क्रम में अनियंत्रित होकर जदयू नेता सह पूर्व मुखिया विजय विश्वकर्मा घायल हो गए। घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा टेम्पू के माध्यम से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। रविवार संध्या 5 बजे घायल ने बताया कि दाह संस्कार में शामिल होने के लिए लुक्का गांव जा रहे थे। तभी सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया।