ब्यौहारी: ब्यौहारी गोदावल मार्ग पर चौकीदार पर चाकू से हमला, मोबाइल और टॉर्च लूटकर बदमाश फरार
ब्यौहारी के गोदावल मार्ग पर हाथ में चाकू से हमला कर चौकी दार को घायल कर बदमाशों ने महेश पटेल से उसका मोबाइल और टॉर्च ले कर फरार हो गए है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कहा थाने अभी कोई सूचना नहीं आई है। सूचना आने पर जांच की जाएगी। यह बात पुलिस ने शनिवार शाम 5,45 बजे कही है।