डुमरांव: डुमरांव शहर के सामुदायिक शौचालयों में गंदगी, ओडीएफ प्लस का दावा खोखला, कई शौचालय बंद पाए गए
Dumraon, Buxar | Nov 24, 2025 डुमरांव नगर परिषद द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की स्थिति बदहाल है। सोमवार की सुबह 11 बजे शहर के कई शौचालयों की पड़ताल की गई जहां अधिकतर बंद मिले और जो खुले थे, उनमें गंदगी, दुर्गंध और टूटी सुविधाओं का अंबार था। गुरट्रेनिंग स्कूल के पास एनएच-120 वाले शौचालय में प्रवेश करना मुश्किल था।