पत्थलगांव: कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज के आईटी सेक्टर में प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट
जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जशपुर तथा जिला मिशन समन्वयक जशपुर के निर्देशन में कौशल विकास योजना अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में आईटी सेक्टर में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्राओं का गुरुकुल कॉलेज पत्थलगांव के असेंबली हाल में स्क्रीनिंग टेस्ट एवं लर्निंग टेस्ट संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर वंदना से की गई।