निहरी: हाड़ाबोई पंचायत के सवाल गांव पर बरसात का कहर, भूस्खलन से चार मकानों को बना खतरा, प्रधान ने पटवारी को मौके पर बुलाया
Nihri, Mandi | Sep 17, 2025 निहरी तहसील की ग्राम पंचायत हाड़ाबोई के सवाल गांव में हुई भारी बारिश से सवाल गांव भी आधा दर्जन मकान भूस्खलन से खतरे की जद में आ गए है। सूचना मिलने पर बुधवार को पंचायत प्रधान शांति देवी ने हल्का पटवारी रोशन लाल के साथ मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।प्रधान शांति देवी ने बुधवार दोपहर 3 बजे बताया कि सवाल गांव में आधा दर्जन मकान खतरे में आ गए है,खाली कराये