मलसीसर: बिसाऊ में गांगियासर रोड पर अचानक पशु आने से बाइक सवार दो युवक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर
बिसाऊ में गांगियासर रोड पर अचानक पशु सामने आ जाने के कारण बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को राजकीय जटिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चूरू रैफर कर दिया गया। हेड कांस्टेबल आलमगीर ने बताया कि बिसाऊ के अब्दुल मुतलिब पुत्र मोहम्मद हुसैन और सोयब पुत्र सलीम बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान गांगियासर रोड पर पशु से टकराने से बाइक स्लिप हो गई।