विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के उधरना सरहदी गांव के पास बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार ननके पुत्र रणबीर निवासी नेवलापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख ज़िला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने रात 9 बजे बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।