धान खरीदी के बीच कलेक्टर ने ली मिलर्स की बैठक, उठाव में तेजी लाने के निर्देश सूरजपुर जिले में जारी धान खरीदी के बीच कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज धान मिलर्स की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य विभाग, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम, एफसीआई के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री शैलेष गोयल भी बैठक में शामिल हुए।