लौरिया: लौरिया में पहली बार छठ घाट पर भव्य महाआरती, छठी मैया के गीतों और शंखध्वनि से गूंजा नगर
लौरिया में पहली बार छठ घाट पर भव्य महाआरती, छठी मैया के गीत और शंखध्वनि से गूंज उठा पूरा नगर। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर लौरिया नगर पंचायत स्थित राम जानकी मंदिर परिसर के छठ घाट पर पहली बार भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाट को रंग-बिरंगी लाइटों, दीपों और फूलों से सजाया गया।