ग्राम पंचायत कुम्हरौआ में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज और शुक्रवार दोपहर का 1:00 बजे संपन्न हुई।रिटर्निंग ऑफिसर शिवशंकर गुर्जर ने चुनाव परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि गुरबाज सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया है।मतगणना में प्रत्याशियों को प्राप्त मत इस प्रकार रहे:गुरबाज सिंह: 899 मत,लक्ष्मी लोधी: 591 मत,नोटा :25 मत। 308 मतों के अंतर से जीत।