निज़ामाबाद: बीती रात मोहिउद्दीनपुर स्थित भगत सिंह खेल अकादमी में हुई चोरी और तोड़फोड़, उपकरण व पोस्टर हुए क्षतिग्रस्त
बीती रात अराजक तत्वों ने निजामाबाद तहसील क्षेत्र स्थित भगत सिंह खेल अकादमी, अमौड़ा मोहीउद्दीनपुर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने अकादमी परिसर में लगे ताले को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और खिलाड़ियों के उपयोग में आने वाले कीमती उपकरण उठा ले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने तीन जोड़ी रॉड, तीन जोड़ी प्लेट, दो फावड़े, दो बाल्टी और एक जग चोरी कर लिए हैं।