गुना नगर: लामाखेड़ा सब हेल्थ सेंटर की ANM का GPF किसी और के खाते में जा रहा, कलेक्टर से की शिकायत
गुना जिले में चाचौड़ा तहसील के बीनागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सब हेल्थ सेंटर लामाखेड़ा में पदस्थ कांति ओझा ने 15 सितंबर को कलेक्टर से शिकायत की है। कांति ओझा ने कहा, वेतन उसके खाते में आता है, लेकिन GPF किसी और एएनएम के खाते में जा रहा है। इसकी शिकायत वह लंबे समय से कर रही है सुनवाई नही हुई। 5, 6 महीने में रिटायर्ड होने वाली है। समाधान की मांग की।