हिसार के आजाद नगर थाना पुलिस ने कैमरी गांव के आलोक ईंट-भट्ठे के मुंशी मोहन लाल पाल की हत्या के मामले में आरोपी शिवकुमार को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस हत्या के कारण और हथियार की जानकारी जुटा रही है। मृतक मोहन लाल मूल रूप से यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला था और पिछले 25 वर्षों से कैमरी में काम कर रहा था।