अर्की: अर्की में डॉक्टर भीमराव अंबडेकर को किया गया याद,शहर में निकाली गई रैली
Arki, Solan | Apr 14, 2024 अर्की मुख्यालय के अम्बेडकर भवन में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर महासभा अर्की द्वारा रविवार को भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष उमालाल ने की व अम्बेडकर सभा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ओंकार भाटिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अंबेडकर भवन अर्की से शहीद विजयंत थापर चौक तक रैली निकाली गई।