कृषि विकास योजना के तहत जोताया श्रमिक भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को शाम 4 बजे सम्पन्न हुआ।कृषि अधिकारी महिपाल गैना के सानिध्य में ये शिविर आयोजित किया गया।शिविर में कृषि विभाग के वक्ताओं ने कृषि की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी।प्रशिक्षण में टांटोटी,जोताया, बडगांव,खांडरा,मियां व आसपास के लगभग 125 किसान मौजूद रहे।