आलोट: नवरात्रि की अंतिम रात, नगर में गरबे की रही धूम
Alot, Ratlam | Sep 30, 2025 नगर में नवरात्रि की अंतिम रात गरबे की रंगारंग धूम रही। शाम होते ही माता के दरबारों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चियों और महिलाओं ने डांडिया की थाप पर गरबा कर समां बांध दिया। पीपली बाजार में सनेटु गरबा और संस्कृत गरबा महोत्सव आकर्षण का केंद्र रहे, जहां रंग-बिरंगी लाइटों ने उत्सव की शोभा बढ़ाई। मुंबई सेंटर चौराहे पर महिला-पुरुषों ने मिलकर गरबे का आनंद लिया