छतरपुर नगर: छतरपुर में विकास कार्यों का कार्यपालन यंत्री मेघ तिवारी ने किया निरीक्षण, जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश
कार्यपालन यंत्री मेघ तिवारी ने रविवार को छतरपुर शहर में जारी विकास एवं जलापूर्ति संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे विंध्यवासिनी तलैया और बिजावर नाका सीडब्ल्यूआर पंप हाउस में पानी आपूर्ति तंत्र, पंपों की कार्यदक्षता और मेंटेनेंस की समीक्षा करते हुए व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।