कुशलगढ़: काकनिया में शराब और डीजे कुरुतियों पर पाबंदी, समाज की महत्वपूर्ण बैठक में मजबूत निर्णय पर लगी मोहर
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत काकनिया में समाज सुधार की ऐतिहासिक पहल की गई है। समाज के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह आज बुधवार रात 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामसभा में सर्वसम्मति से डीजे, शराब, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू, दहेज और अन्य कुरीतियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। शादी में केवल 1.5 किलो चांदी और 1 तोला सोना रखने का नियम तय किया गया। कोरा-न