बनखेड़ी: ग्राम लामटा पुलिया के पास एक माह पूर्व बाइक सवार ने 35 वर्षीय युवक को मारी टक्कर, अब थाने में मामला दर्ज
बनखेड़ी थाना पुलिस से मिली आज 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत लामटा पुलिया के पास दिनांक 11/10/2025 को एक तीव्र गति से आती हुई मोटरसाइकिल क्रमांक Mp 49 ZSe 6365 के चालक ने 35 वर्षीय युवक रामचरण पिता छोटेलाल ठाकुर निवासी खैरी खुर्द पिपरिया को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी अब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।