रामगंजमंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में दो युवकों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण संख्या 418/2025 धारा 306 बीएनएस के तहत यह कार्रवाई की। पुलिस मुख्यालय से सोमवार शाम करीब 7 बजे जारी प्रेस नोट में पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में यश और निखिल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।