चुनार: बालू घाट पर व्रती महिलाओं ने छठ पर विधि विधान से बेदी बनाकर पूजा-अर्चना की
चुनार के बालू घाट पर महिलाओं ने बेदी बनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया छठ पर्व की दूसरे दिन महिलाएं करना व्रत किया रविवार की शाम बालू घाट पहुंचकर महिलाओं ने भेजी बनाकर विधि विधान से पूजन किया जहां सोमवार को शाम महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देंगी।