नुआंव: नुआंव में दशहरा पर्व के अवसर पर आयोजित रामलीला में सीता हरण देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
Nuaon, Kaimur | Sep 29, 2025 जानकारी के अनुसार नुआंव में आयोजित रामलीला में सोमवार की शाम सीता हरण देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही सीता हरण को देखने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांव के लोग पहुंचे रहे। जहां सैकड़ो लोगों की भीड़ रही लोगों ने बताया रामलीला में राम और सीता की मर्यादा की लीला काफी प्रेरणादायक रहघ लोग अपने जीवन में उनकी लीला को उतरते हैं तो जीवन सरल हो जाएगा।