मधवापुर: मधवापुर थाना के औरा गांव में सांप काटने से 45 वर्षीय महिला की मौत
मधवापुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। गांव के लालो ठाकुर की 45 वर्षीय पत्नी असलानी देवी की मौत सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान हो गई। परिजनों के अनुसार, घर में पोते का जन्मदिन मनाने के बाद सभी सदस्य नए घर सोने चले गए, जबकि मृतका और उनके पति पुराने घर में ही ठहर गए। रात में अचानक असलानी देवी चीख उठीं और बताया कि उन्हें सांप ने