सेवढ़ा: सेवड़ा रोड पर अनू पेट्रोल पंप के पास बाइक चालक ने कुत्ते को मारी टक्कर, इंदरगढ़ अस्पताल में इलाज जारी
Seondha, Datia | Nov 23, 2025 नगर के सेवड़ा रोड अनू पेट्रोल पंप के पास रविवार शाम 6 बजे शराब की नशे में युवक ने कुत्ते को मारी टक्कर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल डायल 112 इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचा इलाज जारी जानकारी के अनुसार शराब के नशे में युवक बृजेश कुशवाहा पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी दोहर इंदरगढ़ से गांव जा रहा था तभी सामने से कुत्ता आने से टकरा गिरकर घायल हुआ