शेखपुरा: स्कूल में गुरुजी ने की मछली पार्टी, बच्चों से धुलवाए बर्तन, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश
शेखपुरा के पानापुर गांव स्थित स्कूल में गुरुजी का कारनामा सामने आया है जहां वे शिक्षकों के साथ मछली पार्टी करते हैं और बच्चों से बर्तन धुलवाते हैं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग नेगुरुवार को 12 बजे जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में स्थानीय प्रखंड प्रमुख तारीक अनवर ने इसका विरोध किया तो शिक्षकों के साथ खूब तीखी नोंकझोक हुई।