उदयपुरा: उदयपुरा में दीपावली पर समाजसेवी एनएसएस संगठन ने किया मिलन समारोह, डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ भी शामिल हुए
रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत उदयपुरा दीपावली के अवसर पर समाजसेवी NSS संगठन डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ द्वारा दीपावली मिलन समारोह स्वरचि भोज उदय श्री पैलेस पर हुआ हुआ कार्यक्रम मे पूर्व विधायक संजय शर्मा मुक्ति थी रहे कार्यक्रम में समाजसेवी नागरिक भी उपस्थित रहे अच्छे कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय शर्मा ने डॉ देवेंद्रधाकड़ को बधाइयां दी ।