बसुकेदार: मद्महेश्वर परियोजना से बनी 2 दिन में 14000 यूनिट बिजली 200 से अधिक गांवों को मिलेगा फायदा
मधु गंगा पर 15 मेगावाट की मध्यमेश्वर जल विद्युत परियोजना बनकर तैयार हो गई है। परियोजना से 55 मेगावाट बिजली उत्पादन की तीन टरबाइन से लगाई गई है, जिससे पहले टरबाइन से ट्रायल के तौर पर 2 दिन में 14000 यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। आने वाले दिनों में तीनों टरबाइन से बिजली बनने शुरू हो जाएगी जिससे यूपीसीएल की ग्रेड से जोड़ दिया जाएगा।