प्रखंड स्थित रानीगंज गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 16 से 19 दिसंबर तक चलने वाली इस कथा में बनारस के कथावाचक संतोष आनंद प्रवचन दे रहे हैं। यह आयोजन क्षेत्र में आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है, जहां आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इस कथा का आयोजन सूरज पोद्दार और सुभाष पोद्दार द्वारा किया जा रहा है।