मंझनपुर: पतौना पुल के पास भैंस चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ में चार गिरफ्तार, एक घायल को भेजा गया अस्पताल: मंझनपुर सीओ
मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि भैंस चोरों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है।इस घटना में वादी रहुल की तहरीर पर गुड्डू दिलशाद फिरोज के होने की सूचना पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया।बराती भाग रहा था और गोली चलाने लगा जिसे गोली मारकर पकड़ा, इलाज को अस्पताल भेजने गया है।इन लोगों ने चोरी की बात स्वीकार किया है।अग्रिम कार्रवाई जारी है।