भीटी: नरसिंहपुर भगवान पट्टी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा, भक्तिमय हुआ माहौल
भीटी तहसील के नरसिंहपुर भगवान पट्टी में मंगलवार दोपहर 3 बजे कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। यह कलश यात्रा काली मां के चौरा से निकलकर रण्डौली शिव मंदिर होते हुए बेनी हनुमान मंदिर पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र में सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर पंचांग पूजन किया गया।