रतलाम: धीरज शाह नगर में श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, भक्तों ने लिया धर्म लाभ
Ratlam, Ratlam | Sep 17, 2025 रतलाम श्री मद भागवत कथा परमपूज्य गुरुदेव मधुरभाव हरीदासी पंडित श्री हेमंत जी अग्निहोत्री श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से श्री कृष्णजी जन्म से वृंदावन में महिमा का समस्त भक्तों को रसपान कराया गया आज श्री मद भागवत कथा में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया इस कथा के मुख्ययजमान शांतिलाल राठौड़ परिवार द्वारा धीरजशाह नगर गली नंबर 2 में करवाई जा रही है।