डलमऊ: गदागंज में 'रन फॉर यूनिटी' का भव्य आयोजन, सरदार पटेल की जयंती पर एकता की मिसाल देखने को मिली
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को समय लगभग 5बजे गदागंज थाना परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी गदागंज के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देना रहा।