रमना: रमना में बिजली के तार बॉक्स में कार्बन लगने से घरों तक बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान
Ramna, Garhwa | Sep 18, 2025 रमना प्रखंड मुख्यालय व आसपास के गांवों में जर्जर तार-पोल बदले जाने के बाद अब नए लगे बॉक्स की खराबी से घंटों बिजली गुल रहने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि बॉक्स में बार-बार कार्बन जमने से रोशनी ठप हो जाती है। गुरुवार की दोपहर करीब 2बजे सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने इसे गंभीर बताते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता से शिकायत की है और संवेदक पर घटिया कार्य का आर