सागर नगर: सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने आधे दर्जन से अधिक सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा
बारिश के समय शहर के कई स्थानों से पकड़े गए सांप अब जंगल में आजाद है, दरअसल गुरुवार की दोपहर 1 बजे सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने करीब आधे दर्जन से अधिक सांप जिसमें दो अजगर, चार कोबरा और एक घोड़ा पछाड़ जैसे जहरीले सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा है। बता दें कि यह सांप अकील बाबा ने शहर के चारों इलाकों से पकड़ कर एकत्र किया था..