लालबर्रा: पांच दिवसीय दीपोत्सव में लालबर्रा क्षेत्र में मंगलवार को भी रही दीपों की धूम, बच्चों से बड़ों तक ने की आतिशबाजी
पांच दिवसीय दीपोत्सव के क्रम में मंगलवार की रात लालबर्रा नगर मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। शाम ढलते ही आसमान रंग-बिरंगे पटाखों की चमक से रोशन हो उठा। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने जमकर आतिशबाजी की और त्योहार का आनंद लिया। नगर के मुख्य चौक-चौराहों, गलियों और मोहल्लों में देर रात तक उत्साह देखा गया है।