फतेेहपुर: रामनगर रोड स्थित बाबा मैरिज लॉन में भाजपा की विचार गोष्ठी, विधायक बोले- 'नरेन्द्र से नरेन्द्र तक' भारत की पहचान
बाराबंकी के रामनगर रोड स्थित बाबा मैरिज लॉन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विशेष विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विषय था— “नरेन्द्र से नरेन्द्र तक, विकसित भारत–विकसित यूपी का दृष्टिकोण और हमारे नागरिक कर्तव्य।” गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि “नरेन्द्र से नरेन्द्र तक” का आशय स्वामी विवेकानंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है।