जशपुर: जशपुर पुलिस ने 650 किलो गांजा समेत बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को किया नष्ट
जशपुर जिले के विभिन्न थाना और चौकियों में दर्ज 25 एनडीपीएस मामलों में जप्त नशीले पदार्थों को सूरजपुर के इंदिरा पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड, नयनपुर की भट्टी में नष्ट किया गया। जशपुर पुलिस से शुक्रवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार नष्ट किए गए मादक पदार्थों में लगभग 650 किलो अवैध गांजा (कीमत करीब 2 करोड़ रुपये), 228 नग नशीली कफ सिरप और 551 नग प्रतिबंधित