मैनपुरी: शारदीय नवरात्र के पहले दिन शीतला माता मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम दिखे
सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन मैनपुरी के सुप्रसिद्ध शीतला माता मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही तूने मुझे बुलाया शेरा बालिए के नारों से शहर गूंज उठा। मंदिर में भक्तों का शैलाब उमड़ पड़ा। वहीं भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।