लखीमपुर: दवा लेकर घर लौट रहे साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जय गुरुदेव आश्रम के पास मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी नंदलाल के पुत्र अंकुल कुमार के कान में दर्द था, जिसके इलाज के लिए वह साइकिल से दवा लेने गया था। दवा लेकर घर लौटते समय जय गुरुदेव आश्रम के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अंकुल सड़क की मौत हो गई है।