गिर्वा: हिरण मगरी पुलिस ने थाना क्षेत्र से 2.23 ग्राम अवैध MDMA के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
Girwa, Udaipur | Sep 23, 2025 हिरणमगरी पुलिस की कार्रवाई उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोहम्मद अदनान छीपा को अवैध 2.23 ग्राम MDMA के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर अग्रिम जांच शुरू की है।