ब्रह्मपुर: ग्रहथा बस स्टैंड से छोटकी गायघाट तक सड़क निर्माण पर सवाल, मानकों के विरुद्ध निर्माण का आरोप, जांच की मांग <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
ग्रहथा बस स्टैंड से छोटकी गायघाट तक सड़क निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या झेल रहे क्षेत्रवासियों को इससे राहत की उम्मीद जगी है, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। सोमवार की सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।