ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र में बच्चे की मौत के बाद जानलेवा सेप्टिक टैंक को ढका गया
Takha, Etawah | Dec 21, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र में बच्चे की मौत के बाद ढका गया जानलेवा सेप्टिक टैंक* आपको बताते चले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिरकर तीन वर्षीय मासूम अर्पित की मौत के बाद ढक्कन रख दिए गए, लेकिन यह सावधानी पहले बरती गई होती तो मासूम की जान बच सकती थी।