चंदौली: चंदौली में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी, पिता-पुत्र सहित कुल पांच लोग घायल, इलाज जारी
चंदौली जनपद में बीते रविवार रात अलग-अलग स्थानो में हुए सड़क हादसे में कुल पांच घायल हो गए है। पहली घटना नवही गांव के समीप हुई जिसमें बाइक सवार बिहार के मुन्ना तथा उनकी पत्नी शालिश देवी एक टेंपो ने टक्कर मारी, दूसरी घटना बबुरी समीप साइकिल सवार कृपा शंकर व उनके पुत्र प्रियांशु को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी तीसरी चारी समीप बाइक सवार चंदन गिर गया। सभी इलाजरत है।